#Janmashtami #BrahmasarovarGhat #kurukshetra
अधर्म पर धर्म के विजय की साक्षी धर्मनगरी राधा और कृष्ण के आखिरी मिलन की गवाह भी रही है। ब्रह्मसरोवर के उत्तरी तट पर उनका आखिरी मिलन हुआ था। श्रीमद्भागवद् पुराण में इसका वर्णन मिलता है। ब्रह्मसरोवर तट स्थित व्यास गौड़िया मठ में खड़ा तमाल वृक्ष आज भी उनके मिलन की कहानी को बयां करता है। ऐसी मान्यता है कि इस तरह का वृक्ष सिर्फ वृंदावन के निधि वन में ही पाया जाता है।